Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसपुलिस विभाग में दो आईपीएस, 15 उप पुलिस अधीक्षक और 17 निरीक्षकों...

पुलिस विभाग में दो आईपीएस, 15 उप पुलिस अधीक्षक और 17 निरीक्षकों का स्थानांतरण

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादले के क्रम में कई डीएसपी और इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारी मिली है, जिसका आदेश राज्य सरकार ने मंगलवार को जारी किया है। जारी आदेश में 15 उप पुलिस अधीक्षक और 17 निरीक्षकों के नाम शामिल है। सभी अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।

राज्य शासन ने सरकार ने एंटी क्राइम करप्शन ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) की पूरी टीम ही बदल दी है। दो आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों और इंस्पेक्टर्स को इधर से उधर किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी गोवर्धन राम और टीआर कोशिमा, राज्य पुलिस सेवा के 8 अधिकारियों और 15 पुलिस निरीक्षकों की एंटी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति की गई है। एसीबी और ईओडब्ल्यू में कोयला, शराब, पीएससी और डीएमएफ फंड को लेकर हाल ही में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें कई नेता और अधिकारियाें के नाम शामिल हैं। पूर्व में तैनात सभी अधिकारी कांग्रेस शासन से पदस्थ थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर