Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंसनॉन इंटरलॉकिंग के प्रस्तावित ब्लॉक के चलते जबलपुर से चलने वाली दो...

नॉन इंटरलॉकिंग के प्रस्तावित ब्लॉक के चलते जबलपुर से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनें निरस्त

जबलपुर (लोकराग)। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्लारशाह खण्ड में तीसरी रेललाइन के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ एवं टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एवं जबलपुर-मदुरई-जबलपुर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

प्रारंभिक तिथियों से निरस्त रेलगाड़ियाँ

जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12194 जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 22 एवं 29 जून 2024 को और इसी प्रकार यशवंतपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12193 यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 23 एवं 30 जून 2024 को दो-दो फेरे निरस्त रहेगी।

जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई स्पेशल ट्रेन 20, 27 जून एवं 4 जुलाई 2024 को और इसी प्रकार मदुरई से गाड़ी संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 22, 29 जून एवं 6 जुलाई 2024 को तीन-तीन फेरे निरस्त रहेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर