Wednesday, January 22, 2025
Homeहेडलाइंसउप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2024-25 में होने वाले सभी ट्रायल के...

उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सत्र 2024-25 में होने वाले सभी ट्रायल के लिए शुरू किया ऑनलाइन पंजीकरण

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 के लिए होने वाले सभी ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 फरवरी से शुरू हो गए हैं, इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी स्वयं https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। इस पर उसकी पंजीकरण आईडी भी पोर्टल से ही बन जाएगी।

पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने इस प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण करते हुए खिलाड़ी को ऑनलाइन विंडो पर ही सभी जानकारी जैसे नाम, पता, पिता का नाम, आयु और अपना जनपद की जानकारी और आयु वर्ग भरनी होंगी। निर्धारित शुल्क 400 रुपये के लिए उसे पोर्टल से चालान की कॉपी निकाल कर सी-32 गांधी नगर मुरादाबाद स्थित कार्यालय पर जमा करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होंगी। उपरोक्त लिंक पर खिलाड़ी के मोबाइल नंबर से ही लॉगिन हो पाएगा और स्वयं खिलाड़ी भी बाद में लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा।

उन्होंने आगे बताया कि पंजीकरण करते समय खिलाड़ी को अपना वर्तमान फ़ोटो और आधार कार्ड व डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। फिलहाल 15 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के उपरोक्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। कोई भी खिलाड़ी कितने भी निर्धारित आयु वर्ग में पंजीकरण कर सकेगा।एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेगा।

अधिक जानकारी के लिए जनपद के खिलाड़ी, एसोसिएशन के कार्यालय पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रदेश के सभी जनपदों के खिलाड़ी इस बार इसी तरह से पंजीकरण कर सकेंगे। कोई भी आवेदन अब ऑफलाइन नहीं होगा। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर