Thursday, January 23, 2025
Homeहेडलाइंससब्जियों के लिए मौसम अनुकूल, किसान करें बुआई

सब्जियों के लिए मौसम अनुकूल, किसान करें बुआई

लखनऊ (हि.स.)। बीच में कई दिनों तक मौसम की खराबी के कारण रबी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन जो भी बचा है, उसको बचाए रखने के लिए अब मौसम उपयुक्त हो रहा है। इस समय सब्जियों पर कीड़ों से बचाने के लिए दवाओं का छिड़काव के साथ ही नीम अर्क का छिड़काव करना चाहिए। इसके साथ ही गेहूं का भी विशेष ख्याल रखना जरूरी है। वहीं गर्मी की सब्जियों की बुआई के लिए उपयुक्त समय है।

इस संबंध में सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. ए.बी. सिंह का कहना है कि खेतों की निराई करना बहुत जरूरी है। इस समय अच्छी तरह से जुताई कर तरोई, लौकी, करैला आदि की बुआई कर देनी चाहिए। इसके साथ ही बीज बोने के बाद यह ध्यान देना जरूरी है कि उसमें अंकुरित होने तक बराबर नमी बनी रहे। बीज को बोने से पूर्व किसान उसको दवाओं से उपचारित जरूर कर लें।

वहीं, डा. शैलेन्द्र दूबे का कहना है कि केले की फसल के लिए यह उपयुक्त मौसम हो रहा है। उसकी नालियों की जुताई कर दें, जिससे घास सुख जाय। इसके साथ ही मेढ़ों की घासों को अच्छी तरह साफ कर देना जरूरी है। इसके बाद एक सप्ताह तक उसके सूखने तक इंतजार करें, फिर सिंचाई कर उसमें उपयुक्त खादों का प्रयोग करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर