स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। कंपनी ने ज़ेनफोन मैक्स एम2 को 3 जीबी रैम 32 रोम और 4 जीबी रैम 64 जीबी रोम वेरिएंट में लांच किया है, इसके 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इसमें 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्पले तथा 4000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। वहीं फोन में 13 मेगापिक्सल तथा 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर और 8 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं आसुस का जेनफोन मैक्स प्रो एम2 क्वालकैम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को भी दो रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। पहले वेरिएंट में 3 जीबी रैम, 32 जीबी रोम तथा 4 जीबी रैम, 64 जीबी रोम दी गई है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है और यह 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। स्मार्टफोन के 4 GB रैम वाले वेरिएंट की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है, फोन की 5000 mAh की बैटरी दो दिन का बैकअप देगी। इसमें ड्युल रियर कैमरा 12 एमपी और 5 एमपी का दिया गया है, वहीं 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली सेल में 18 दिसंबर से मिलना शुरू होगा।