इंग्लैंड की विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर जॉनी बेयरस्टो की 111 रनों की शतकीय पारी और बेन स्टोक्स के 79 तथा जैसन रॉय के 66 के अर्धशतकों की बदौलत भारत के सामने 338 रनों के लक्ष्य रखा, लेकिन भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी और उसे 31 रन से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम को टूर्नामेंट में सात मैचों में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत के 11 अंक हैं, लेकिन सेमीफाइनल के लिए उसे अपने आखिरी दो मैचों में से एक मैच जीतना होगा। भारत की पारी में रोहित शर्मा ने 102 रन ने और कप्तान विराट कोहली ने 66 रन बनाए।