ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 31 रनों से जीत कर भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। एडिलेड ओवल मैदान पर भारत द्वारा दिये 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें दिन 291 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भारत की पहली पारी में बनाए 250 रन के जवाब में मेजबान टीम पहली पारी में 235 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। मुकाबले के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 307 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिली थी। पहली पारी की शतकवीर (123) और दूसरी पारी में 71 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। भारत के लिए पहले मैच में आर अश्विन और जसप्रती बुमराह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं, मोहम्मद शमी ने 5 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीत के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज किया है। भारत ने कंगारू टीम को उसके घर में 11 साल बाद मात दी है। इससे पहले भारत ने कंगारुओं को जनवरी 2008 में हराया था। अनिल कुंबले की कप्तानी में पर्थ के मैदान पर खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने 72 रनों से जीत दर्ज की थी।