प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा यूएई का सर्वोच्च सम्मान

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘जाएद मेडल’ से सम्मानित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत और यूएई के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं और इस द्विपक्षीय संबंध को नया आयाम देने में प्रधानमंत्री मोदी की अहम भूमिका रही है। यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने राजाओं, राष्ट्रपतियों और राष्ट्राध्यक्षों को दिये जाने वाले इस सर्वोच्च सम्मान से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया। इससे पहले यह सम्मान महारानी एलिजाबेथ, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, व्लादिमीर पुतिन, निकोलस सरकोजी, शी जिनपिंग और एंजेला मर्केल को मिल चुका है।
अबुधाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद ने ट्वीट कर कहा है कि भारत से हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक रिश्ते हैं, जिन्हें हमारे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और बढ़ावा दिया है। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यूएई के राष्ट्रपति ने जायद मेडल प्रदान किया है। इससे पहले फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी यह सम्‍मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। प्रधानमंत्री मोदी को उनकी आर्थिक नीतियों, एक्‍ट ईस्‍ट नीति और व‍िकासोन्‍मुखी कार्यों के लिए यह सम्‍मान दिया गया है।