भारत ने किया सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण

लंबी दूरी की मार करने वाली सब-सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का ओडिशा रेंज में सफल परीक्षण किया गया है। इसके साथ ही सैन्य क्षेत्र में भारत की क्षमता में और भी इजाफा हो गया है। निर्भय एक स्वदेशी मिसाइल है। इस मिसाइल की खासियत है कि यह अलग अलग प्लेटफॉर्म पर डिप्लॉय की जा सकती है। आज सोमवार को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने चांदीपुर टेस्ट रेंज में सुबह 11 बजकर 44 मिनिट पर इसका सफल परीक्षण किया।
परीक्षण को सफल बताते हुए डीआरडीओ ने कहा लंबी दूरी तक यह मिसाइल मार करने में सक्षम है। इस मिसाइल से भारत के डिफेंस को मजबूती मिलेगी बल्कि पाकिस्‍तान, चीन समेत कई देश इस मिसाइल की जद में रहेंगे। यह मिसाइल कुछ सेकेंड में ही दुश्‍मन देशों के किसी भी इलाके को नेस्‍तानाबूद करने में सक्षम है।