सैमसंग ने भारत में लांच किया अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए सीरीज के एक और स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए20 को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 12,490 रुपये रखी गई है और इसे 8 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का वाटरड्रॉप नॉच एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इसमें Exynos 7884 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है तथा कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-सी पोर्ट दी गई है।