108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ शाओमी का नया स्मार्टफोन भारत में हुआ लांच

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना 5G फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Mi 10 5G को भारत में लांच कर दिया है। भारत में इसके 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम एवं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा, इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है।
शाओमी के इस स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरे दिये गए हैं, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हैं, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
शाओमी के MI 10 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है और यह 5G को सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इसमें 4,780 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, GPS, NFC और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं।