32 मेगापिक्सल पॉप अप कैमरे के साथ वीवो ने लांच किया वी15 स्मार्टफोन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना पॉप अप सेल्फी कैमरे वाला फोन Vivo वीवो वी15 प्रो भारत में लांच कर दिया है। पॉप अप सेल्फी कैमरे वाला ये कंपनी का दूसरा स्मार्टफोनफोन है। भारत में इसकी कीमत 23,990 रुपये रखी गई है।
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का नॉचलेस फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इसे ब्लू, ब्लैक, रेड कलर वेरिएंट में उतारा है।