देश के व्यापारी अक्टूबर में लांच करेंगे अपना ऑनलाइन शापिंग पोर्टल

देश के व्यापारियों का शीर्ष संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स अपना ऑनलाइन शापिंग ई-कॉमर्स पोर्टल, भारत ई-मार्केट अक्टूबर में लांच करेगा। कैट का कहना है कि यह व्यापारियों का, व्यापारियों द्वारा और व्यापारियों व उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत ही अलग तरीके का पोर्टल होगा। ये दुकानदारों के लिये लाभकारी होगा।

कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से ई-कॉमर्स नीति को बिना देर किए लागू करने का आग्रह भी किया है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है कि ई-कॉमर्स भविष्य का आशाजनक व्यवसाय है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन व्यापार में बड़ी वृद्धि हुई है। इसीलिए परिभाषित मापदंडों और दिशानिर्देशों के साथ ई-कॉमर्स नीति का होना आवश्यक है। यह तय करेगी कि देश में ई-कॉमर्स व्यापार कैसे चलेगा।

कैट के पदाधिकारियों ने कहा कि डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्किल इंडिया और इनोवेशन फंड जैसी सरकार की विभिन्न पहलों का जिक्र करते हुए कहा की इनके द्वारा भी ई-कॉमर्स व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि टेक्नॉलॉजी ने डिजिटल पेमेंट, हाइपर-लोकल लॉजिस्टिक्स, एनालिटिक्स से संचालित कस्टमर एंगेजमेंट और डिजिटल विज्ञापनों जैसे नए विचारों को जन्म दिया है, जिससे भी भारत में ई-कॉमर्स व्यापार बढ़ेगा।