वित्त मंत्री ने की रेलवे के लिये नई योजना लांच करने की घोषणा, मिलेंगे 1,10,055 करोड़ रुपये

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2021 पेश करते हुये घोषणा की है कि रेलवे के लिए राष्ट्रीय योजना 2030 तैयार की जाएगी। रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि का प्रावधान किया है।

जिसमें 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण कहा है कि 46 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से दौड़ेंगी। इसके अलावा National Rail Plan 2023 के ड्राफ्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। देश में सिर्फ एक निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन परियोजना है, जो मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है। भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी। मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है। कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया।

वित्त मंत्री ने कहा कि उद्योगों के लिए रेल माला भाड़ा कम करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. जून 2022 तक वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और ईस्टर्न ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2021-22 में पूर्वी डीएफसी का 263 किलोमीटर लंबा सोननगर गोमो खंड पीपीपी मोड में शुरू किया जाएगा।