पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार दे रहीं झटका, फिर बढ़े दाम

business commodity news

देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों कुछ दिनों की शांति के बाद आज फिर लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दी है। आज पेट्रोल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है, वहीं डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली में इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 3.24 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। जबकि डीजल 3.26 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें भी बढ़कर 58.84 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं।

सरकारी तेल विपणन कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में की गई बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86.95 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल का दाम 77.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़कर दिल्ली, मुंबई सहित सभी शहरों में अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। मुंबई में पेट्रोल 93.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं कोलकत्ता में पेट्रोल के दाम 88.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है। साथ ही चेन्नई में पेट्रोल 89.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर हो गया है।