IT Raid: तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के यहां 350 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा

IT Raid: Tax evasion of Rs 350 crore disclosed to Taapsee Pannu and Anurag Kashyap

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ अन्य लोगों पर आयकर विभाग का छापेमारी अभियान मुंबई के अलावा पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में भी जारी है।

इस छापेमारी अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 28 परिसरों में जांच की जा रही है जिसमें आवासीय एवं कार्यालय परिसर शामिल हैं। तलाशी अभियान में एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा आय को छुपाने के साक्ष्य मिले हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर वास्तविक कलेक्शन की तुलना में बहुत कम है. कंपनी के अधिकारी लगभग 300 करोड़ रुपए की हेराफेरी के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके।

फिल्म निर्देशकों और शेयरधारकों के बीच वितरित शेयरों का मूल्य वास्तविक मूल्य से कम दिखाने और हेरा फेरी संबंधी साक्ष्य मिले हैं, जिससे लगभग 350 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का अनुमान है। इस संबंध में आगे की जांच पड़ताल जारी है। साथ ही अभिनेत्री तापसी पन्नू द्वारा 5 करोड़ रुपए नकद प्राप्त करने के साक्ष्य मिले हैं। इस संबंध में भी आगे की जांच जारी है।

इसके अलावा निर्माता निर्देशकों द्वारा फर्जी खर्चे दिखाए जाने की भी प्रमाण मिले हैं, जिनसे लगभग 20 करोड़ रुपए की कर से जुड़ी गड़बडिय़ों का अनुमान है। दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनियों के परिसरों में की गई छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर डिजिटल आंकड़ों को जब्त किया गया है।

जिनमें ईमेल, व्हाट्सएप चैट, हार्ड डिस्क इत्यादि शामिल हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं छापेमारी और तलाशी अभियान के दौरान 7 बैंक लॉकरों का भी पता चला है, जिन्हें सीज कर दिया गया है। सभी परिसरों पर खोज और तलाशी अभियान जारी है।