पॉवरफुल बैटरी और ट्रिपल कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ मोटोरोला का नया किफायती स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला जी8 पॉवर लाइट लांच कर दिया है। भारत में मोटोरोला जी8 पॉवर लाइट को एक ही वेरियंट में लांच किया गया है, जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज के साथ आयेगा। इसे आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर मेें उतारा गया है।
भारत में इसकी कीमत कंपनी ने 8,999 रुपये रखी है। इसकी बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट की जाएगी।
मोटोरोला जी8 पॉवर लाइट एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें 6.5-इंच एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4 रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो रैम के साथ प्रोसेसर दिया है।
मोटोरोला जी8 पॉवर लाइट स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगाफिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की इंटर्नल मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ायी जा सकती है। मोटोरोला जी8 पॉवर लाइट में 5000 एमएएच बैटरी दी गई है, जो 10 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।