जबलपुर की ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ियों ने जमाया उपविजेता ट्रॉफी पर कब्जा

मप्र के जिला अनूपपुर ताइक्वांडो यूनियन व मध्य प्रदेश ताइक्वांडो यूनियन तथा मानव क्रीड़ा एवं मानव क्रीड़ा कला एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में अनूपपुर जिले के कोतमा शहर में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के बीच फ्रेंडशिप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मध्य प्रदेश ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव राजकुमार यादव ने बताया कि इस स्पर्धा में जबलपुर शहर के जिन खिलाड़ियों ने भाग लिया था, उन पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए मप्र टीम में किया गया।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जबलपुर शहर के अलावा मंडला, नरसिंहपुर, इंदौर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, छत्तीसगढ़ पेंड्रा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर आदि जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी शिवानी बेन, सात्विक कुर्मी, जयराज चौधरी, बसंत कुमार गोटिया, गौरव नेमा, विक्रम राजपूत, मोहन आदित्य, श्रीमन किताह, प्रथमेश मिश्रा, दीपेश सेन, वसुंधरा पटेल, उदित परिहार आदि ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई व प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

इन सभी रेफरीज को आयोजक समिति द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं टीम चैम्पिनशिप ट्रॉफ़ी की मेज़बानी अनूपपुर टीम ने की। उपविजेता का खिताब जबलपुर टीम व तृतीय स्थान पर पेंडा छत्तीसगढ़ टीम रही।

सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु व वजन वर्ग में पदक अर्जित किए। सम्मानित हुए खिलाड़ियों के नाम निम्नानुसार है-

स्वर्ण पदक- मानव राज यादव, मानवी यादव, गौरव साहू, कुशाग्र गुप्ता, वेदांत पटेल, प्रथमेश मिश्रा, श्रीमन किताह, साक्षी जयसवाल, प्रेरणा ठाकुर, अर्पिता नामदेव, रितिका कुमारी, केशव विश्वकर्मा, श्याम ठाकुर, अर्पित साहू, सावन बर्मन, शाश्वत दीक्षित, पीयूष शर्मा, आयुष शर्मा, पार्थ सेन।

 रजत पदक- आदर्श सिंह ठाकुर, अनुराग धामने।

कांस्य- दीपेश सेन।

इन विजेता खिलाड़ियों के शहर आगमन पर मानव क्रीड़ा एवं कला एकेडमी के गुड्डू नबी, विजय पांडे, एम सुजेश नायडू, शशांक सिंह ठाकुर द्वारा जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया और बधाई दी। साथ ही भविष्य में अधिक से अधिक पदक अर्जित करने के लिए उत्साहवर्धन किया।