इस सप्ताह 25 अगस्त को संतान साते का व्रत है। यह व्रत महिलाएं अपने संतान के लिए करती हैं। 26 अगस्त को राधा जी के जन्म का उत्सव राधाष्टमी एवं दुर्वाअष्टमी का व्रत है। 29 अगस्त को ढोल ग्यारस तथा 30 अगस्त को प्रदोष व्रत है।

हम सभी जानते हैं कि सभी कार्यों को करने के लिए सर्वार्थ सिद्धि योग एक उत्तम योग है। इस सप्ताह 26 अगस्त को 2:09 बजे दोपहर से 5:18 बजे शाम तक तथा 30 अगस्त को सूर्योदय से श्याम 3:07 बजे तक यह योग है। इसमें आप कोई भी कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं। उसका आपको उत्तम फल मिलेगा।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह प्रारंभ में उत्साहवर्धक है, परंतु 25, 26 एवं 27 तारीख को अनुकूल नहीं है। 27 अगस्त की दोपहर से 30 तारीख तक यह सप्ताह आपके लिए ठीक है। इसमें 30 तारीख विशेष रूप से उत्तम है। 24 और 30 तारीख को आपके द्वारा पूरी लगन व निष्ठा के साथ किए गए कार्यों मैं आप निश्चित रूप से सफल होंगे। आपके बच्चों का स्वास्थ्य समय उत्तम रहेगा तथा वे आपको सुख प्रदान करेंगे। पत्नी की तरफ से भी आप का यह सप्ताह ठीक है। प्रेम संबंधों में आपको सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए सामान्य है। इस सप्ताह भगवान कृष्ण का ध्यान करें आपको सफलताएं मिलेंगी।

वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए सप्ताह की 24, 28, 29 तारीख ठीक नहीं है। 27 अगस्त को भी दोपहर के पहले तक ठीक है, परंतु दोपहर के बाद उनके लिए अच्छा नहीं है। वृषभ राशि वालों के लिए इस सप्ताह 25 26 एवं 27 की दोपहर तक तथा 30 तारीख अच्छे हैं। भाग्य से आपको सामान्य लाभ मिलेगा। प्रयास करने पर आपको पैसे का लाभ हो सकता है। वाहन चलाते समय कुछ और न सोचें अन्यथा दुर्घटना घटित हो सकती है। घर से निकलते समय सदैव गणेश जी का ध्यान का घर से निकले।

मिथुन राशि
आपके लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है। सप्ताह के प्रारंभ अच्छे दिनों से होगा परंतु 25 26 तथा 27 तारीख की दोपहर तक आपको सावधान रहना है। 27 को 12 बजे से 28 एवं 29 की शाम तक आपको कार्यों में सफलता मिल सकती है। परंतु  आवश्यक है कि आप कार्य के प्रति पूरा ध्यान दें। 30 तारीख को कोई भी निर्णय लेने से पहले कम से कम 3 बार सोचें। इस सप्ताह आपके कार्यों के बनने का होने का योग है। पत्नी या प्रेमिका तथा पति या प्रेमी से आपको अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।बशनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें।

कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है। 24 अगस्त आपके लिए अति उत्तम है। 25, 26 एवं 27 अगस्त की दोपहर तक भी आपके लिए ठीक है, परंतु 27 अगस्त के दोपहर के बाद से लेकर 29 अगस्त की शाम तक शत्रु  या रोग आप पर हावी हो सकते हैं। 30 तारीख आपके लिए सफलता का संदेश लेकर आएगी। बड़ों से मिलने के लिए 24 एवं 30 तारीख आपके लिए श्रेष्ठ है। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह धन धान्य की वर्षा करेगा। परंतु उसी प्रकार खर्चे भी बढ़ाएगा। चर्म रोगियों के लिए यह सप्ताह ठीक नहीं है। सभी से अनुरोध है कि कृपया इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। घर से निकलने के पहले या प्रातः काल अपने माता-पिता का पैर छुए और अगर माता पिता जी स्वर्गवासी हो गए हैं, तो उनकी फोटो पर अगरबत्ती दिखाकर प्रणाम करें।

सिंह राशि
आप को अपने आत्मविश्वास एवं अहंकार पर काबू रखना है। ऐसा ना हो कहीं इस सप्ताह आप अपने अहंकार में किसी को ऐसा बोल दे कि उसको बुरा लगे एवं संबंध टूटने की नौबत भी आ जाए। इस सप्ताह के प्रारंभ के दिन आपके लिए अच्छे हैं। परंतु 27 तारीख के 12 बजे के बाद से 29 तारीख तक का समय आपके लिए सामान्य है। इस बीच में परेशानी आ सकती हैं। परंतु यह सभी परेशानियां अगर आप दृढ़ निश्चय एवं वाणी पर मधुरता लेकर कार्य करेंगे तो बाद में हल हो जाएंगे। 30 तारीख को सावधान रहें। सूर्य भगवान की पूजा करें एवं उनको गायत्री मंत्र तथा सूर्य मंत्र से जल देवें।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। 27 तारीख को 12 बजे के बाद से 29 तारीख तक यह सप्ताह आपके लिए विशेष रूप से अच्छा है। अधिकारियों से आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह अत्यंत अच्छा है। 24 एवं 30 तारीख को आपके लंबित काम होने का योग है। 25, 26, 27 तारीख को धन की प्राप्ति तो होगी ,परंतु वह तत्काल खर्च भी हो जाएगा। 27, 28, 29 तारीख को आपको भाइयों, बहनों का प्यार मिलेगा। इस समय आपका भाग्य अत्यंत प्रबल चल रहा है ।कृपया अपने कार्य पर ध्यान दें। जिससे आपके समस्त कार्य संपन्न हो जाएंगे। समय का  उपयोग करें। अगर आप जन नेता हैं तो जनता आपसे रुष्ट हो सकती है, इस तरफ ध्यान देवें। चावल एवं सफेद वस्त्र का दान करें। पंछियों को चावल खिलाएं ।

वृश्चिक राशि
यह सप्ताह आपके लिए बुरा नहीं कहा जा सकता है। 24 तारीख को आपके ऊपर खर्चों का भार रहेगा। 25 तारीख से 27 तारीख के 12 बजे तक आपको अशांति रहेगी। 27 के दोपहर के बाद आप को शांति मिलेगी। धन की प्राप्ति का भी योग है। शासन से संबंध अच्छे रहेंगे। ठेकेदारों को अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। उनके बिल पास हो सकते हैं। होटल में काम करने वाले लोगों को तनख्वाह के अलावा और धन की प्राप्ति भी हो सकती है। घर से निकलने के पहले गणेश जी का ध्यान करें तथा पूजा के दौरान गणेश जी को दूर्वा का अर्पण करें।

धनु राशि
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य है। सप्ताह का प्रारम्भ आपके लिए अच्छा है। परंतु  25, 26 एवं 27 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए। 27 तारीख के दोपहर के बाद से 28 29 एवं 30 तारीख को आपका समय ठीक है। पत्नी या पति से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। जिनकी शादी नहीं हो रही है उनको चाहिए कि वे राहु की पूजा करवाएं। उनकी शादी 2 महीने के अंदर हो सकती है। कहीं से धन प्राप्ति का भी योग है। शनि की साढ़ेसाती चल रही है, अतः किसी अच्छे पंडित से अपनी कुंडली आवश्यक रूप से दिखवा लें। शनिवार के दिन भगवान शनि के मंदिर में जाकर तेल अर्पण करें।

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह के प्रारंभिक एवं अंतिम दिन अच्छे हैं। 24 और 30 अगस्त इनके लिए इस सप्ताह का सबसे अच्छा दिन है। 25, 26, 27 तारीख इनके लिए सामान्य है। व्यापारी बंधुओं को 25, 26, 27 को लाभ रहेगा। अर्थात धन की प्राप्ति खर्चे से ज्यादा होगी। 30 तारीख को इसमें से कुछ जातकों को मुकदमे बाजी में फसने का भी योग है। वाहन से सावधान रहें। कोई भी बड़ा खर्चा करते समय बहुत ध्यान दें। शनि की साढ़ेसाती चल रही है, अतः आपको इस संबंध में भी ध्यान देना चाहिए। दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में हर शनिवार को दर्शन कर तथा हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें।

कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। परंतु सप्ताह का अंतिम दिन 30 तारीख को इनको कुछ परेशानी आ सकती है। 25, 26, 27 को इन्हें अधिकारियों से तथा शासन से सतर्क रहना चाहिए। 28 एवं 29 को इनको धन की प्राप्ति हो सकती है। आप इस सप्ताह अपने अधिकारियों से थोड़ा विनम्र रहें। अति आत्मविश्वास से आपको नुकसान हो सकता है। परंतु अगर आपने अपनी जबान पर कंट्रोल रखा तो अच्छी सफलता मिलने का भी योग है। शनि की साढ़ेसाती चल रही है। अगर आपको परेशानी हो तो आप किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क करें। शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करते रहें एवं काली सामग्री का दान करें।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए 24 तारीख को संभल कर रहना चाहिए। इसके अलावा सप्ताह के सभी दिन अच्छे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आपके समस्त शत्रु परास्त हो सकते हैं, परंतु इसमें धन धन के व्यय होने  की संभावना है। अगर आप जन नेता हैं तो आपका जनता से अत्यंत अच्छा संबंध संबंध रहेगा। शासन से भी आपका संबंध अच्छा रहेगा।आपका भाग्य भी आपका साथ देगा। गाय को प्रतिदिन घर की पहली रोटी खिलाएं।

पंडित अनिल पांडेय
ज्योतिषाचार्य
आसरा ज्योतिष
सागर, मध्य प्रदेश

Please subscribe youtube channel:
https://www.youtube.com/c/AasraJyotish/