Sunday, May 19, 2024
Homeटॉप न्यूजविश्वईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में महसा अमीन की मौत के बाद...

ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में महसा अमीन की मौत के बाद गिरफ्तार एक और व्यक्ति को फांसी

दुबई (हि. स.)। ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार एक और व्यक्ति को फांसी दे दी गई है। वर्ष 2022 में देशव्यापी प्रदर्शनों के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया था। ज्ञात रहे कि ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद पुलिस हिरासत में 22 वर्षीया महसा अमीनी को लिया गया था। मोरलिटी पुलिस की हिरासत में 16 सितंबर, 2022 को महसा की मौत के बाद देश भर में भड़के हिजाब विरोधी प्रदर्शन में कम से कम 529 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोगों को इस दौरान हिरासत में लिया गया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद कोबादलु को राजधानी तेहरान के समीप पारांड कस्बे में रैली के दौरान अपनी कार से कुचल कर एक पुलिसकर्मी की जान लेने और पांच अन्य को घायल करने के लिए सजा सुनाए जाने के बाद फांसी दी गई।

महीनों तक चले प्रदर्शनों के बाद नौवें व्यक्ति को फांसी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 23 वर्षीय कोबादलु ने अपना दोष स्वीकार किया था। सुनवाई के दौरान उसे एक वकील की सुविधा प्रदान की गई थी। कोबादलु ने निचली अदालत द्वारा सुनाई गई फांसी की सजा के विरुद्ध अपील दाखिल कराई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने निचली कोर्ट के फैसले को यथावत रखा।

संबंधित समाचार