Thursday, October 31, 2024
Homeसमाचार LIVEबिहार के भागलपुर में गंगा जहाज घाट पर 11 श्रद्धालु डूबे, चार...

बिहार के भागलपुर में गंगा जहाज घाट पर 11 श्रद्धालु डूबे, चार की मौत

भागलपुर (हि.स.)। बिहार के भागलपुर जिले में रविवार रात करीब दो बजे सावन के पहले सोमवार के लिए गंगा नदी से जल लेने गए 11 श्रद्धालु डूब गए। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई और शेष सात को बचा लिया गया। यह हादसा जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर हुआ।

घाट के आसपास के लोगों ने गोताखोरों की मदद से सभी 11 शिवभक्त किशोर और युवकों को बाहर निकाला। इनमें चार की मौत हो गई। मृतक नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले हैं। इनमें दो नाबालिग हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक मृतकों में शिवम कुमार (18) पिता दिगंबर शर्मा, सोनू कुमार (16) पिता दिलीप गुप्ता, आलोक कुमार (18) पिता संतोष भगत और संजीव कुमार (17) पिता अरुण कुमार शाह शामिल हैं। चारों दोस्त हैं। बताया गया है कि सबसे पहले जल लेने के लिए गंगा में उतरे डूब रहे आलोक को बचाने के लिए एक-एक कर सभी ने छलांग दी और यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर मिलते ही भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार, अंचलाधिकारी विशाल अग्रवाल, आरओ भरत कुमार झा मौके पर पहुंचे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर