Friday, December 27, 2024
Homeसमाचार LIVEजबलपुर-इंदौर नई रेललाइन के लिए मिले 1107 करोड़, रेलवे ने जारी की...

जबलपुर-इंदौर नई रेललाइन के लिए मिले 1107 करोड़, रेलवे ने जारी की रेगुलर बजट पिंक बुक

रेल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को आवंटित खर्च एवं प्राप्तियों का विवरण रेगुलर बजट पिंक बुक जारी कर दिया गया है। पश्चिम मध्य रेल को रेगुलर बजट 2024-25 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 9491 करोड़ का है। जबकि फरवरी में अंतरिम बजट 2024-25 में नेट प्लान आउटले कुल रुपये 9398 करोड़ था। इस प्रकार रुपये 93 करोड़ अधिक बजट प्राप्त हुआ है।

जिसमें रेगुलर बजट 2024-25 के अंतर्गत पमरे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य खर्चे हेतु बजट का आवंटन निम्न प्रकार से किया गया है- 

* नई लाइनों- रुपये 2480 करोड़।

* दोहरीकरण/तिहरीकरण- रुपये 1372 करोड़।

* ट्रैफिक फेसीलिटिस-यार्ड रिमॉडलिंग- रुपये 140 करोड़।

* रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग)- रुपये 15 करोड़।

* रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी)- रुपये 627 करोड़। 

* ट्रैक रिन्यूवल- रुपये 970 करोड़। 

* ब्रिजों वर्क/टनल वर्क- रुपये 121 करोड़।

* सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन- रुपये 236 करोड़।

* इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी- रुपये 105 करोड़ 

* यात्री सुविधाएँ- रुपये 379 करोड़।

* कारखाने एवं उत्पादन इकाइयों- रुपये 103 करोड़।

प्रमुख नई लाइनों एवं परियोजनाओं के निर्माण के अंतर्गत

* ललितपुर-सतना, रीवा-सिंगरौली एवं महोबा-खजुराहो (541 किमी) नई रेललाइन के लिए- रुपये 850 करोड़।

* रामगंजमंडी-भोपाल (262 किमी) नई रेललाइन के लिए – रुपये 523 करोड़।

* जबलपुर-इंदौर (342 किमी) नई रेललाइन के लिए- रुपये 1107 करोड़।

* बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन- रुपये 200 करोड़।

* कटनी-सिंगरौली (261किमी) दोहरीकरण के लिए- रुपये 400 करोड़।

* कटनी-बीना (278 किमी) तीसरी लाइन- रुपये 350 करोड़।

* कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी)- रुपये 300 करोड़। 

अन्य प्रमुख परियोजनायें

  • मदनमहल एवं हाऊबाग स्टेशनों के कोचिंग टर्मिनल के लिए- रुपये 15 करोड़। 
  • स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज/हाई लेवल प्लेटफार्म कार्य के लिए- रुपये 75 करोड़। 
  • स्टेशनों पर उन्नयन कार्य के लिए- रुपये 201 करोड़। 
  • माल गोदामों के उन्नयन/आधुनिकीकरण कार्य के लिए- रुपये 36 करोड़।
संबंधित समाचार

ताजा खबर