Wednesday, February 19, 2025
Homeसमाचार LIVEडीएलएड की परीक्षा में नकल मामले में प्रधानाचार्य सहित 12 गिरफ्तार, 18...

डीएलएड की परीक्षा में नकल मामले में प्रधानाचार्य सहित 12 गिरफ्तार, 18 लाख रुपये बरामद

आजमगढ़ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सक्रिय नकल माफिया पर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। जिले के 26 केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा चल रही है। इसमें जमकर नकल हो रही है।नकल का नजारा रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर दिखा।

पुलिस ने इस परीक्षा केंद्र पर छापा मार कर नकल करा रहे 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें प्रधानाचार्य भी शामिल है। इस दौरान 18 लाख 10 हजार रुपया बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मंगलवार रात करीब 10 बजे पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीएलएड की परीक्षा में नकल की शिकायत एबीवीपी और जन जागृति सेवा संस्थान ने की थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल में सीओ सिटी और एसओजी की संयुक्त टीम ने दबिश दी। इससे परीक्षा केंद्र पर भगदड़ मच गई। टीम ने परीक्षा केंद्र से 12 लोगों को नकल कराते हुए गिरफ्तार किया। इनमें राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज का प्रधानाचार्य अनूप कुमार सिंह व पांच सहायक अध्यापक भी शामिल हैं। इनके पास से नकल कराने के लिए लिए गए 18.10 लाख रुपये भी बरामद हुए है।

गिरफ्तार आरोपितों में प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार सिंह ग्राम शंभूपुर अहरौला, चंद्रशेखर राय ग्राम सिमराहा थाना रानी की सराय, संतोष पटेल ग्राम बिदौली थाना रौनापार, संजय राय ग्राम अमोडा थाना गंभीरपुर, नीरज राय ग्राम लालगंज थाना देवगांव, नवीन कुमार सिंह ग्राम जीवली थाना बरदह, सहायक अध्यापक अंकुर सिंह ग्राम रुदरी थाना रानी की सराय, सहायक अध्यापक अवनीश यादव ग्राम सुदनीपुर थाना फूलपुर, सहायक अध्यापक वीरेंद्र मौर्य ग्राम बीरभडपुर थाना जहानगंज, सहायक अध्यापक रामाकार सिंह ग्राम नैनिजुर थाना रौनापार, चपरासी विकास मिश्रा ग्राम चंदेश्वर थाना सिधारी और चपरासी दीनदयाल यादव ग्राम चांडवी थाना रानी की सराय शामिल है।

Related Articles

Latest News