Tuesday, January 7, 2025
Homeसमाचार LIVEबांग्लादेश में हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के खिलाफ एक और...

बांग्लादेश में हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के खिलाफ एक और मुकदमा

ढाका (हि.स.)। बांग्लादेश में देशद्रोह व अन्य गंभीर आरोपों में जेल की सलाखों के पीछे कैद हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी व अन्य के खिलाफ चट्टोग्राम में हुई हिंसा के संबंध में एक और मामला दर्ज किया गया है। ब्रह्मचारी को कल अदालत से जमानत नहीं मिल सकी। अदालत उनकी जमानत याचिका पर अगले साल दो जनवरी को सुनवाई करेगी।

बीडीन्यूज24डॉटकॉम के अनुसार, 38 वर्षीय चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के खिलाफ व्यापारी मोहम्मद उल्लाह ने मंगलवार को बंदरगाह शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी अब्दुल करीम ने कहा कि मोहम्मद उल्लाह ने शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं। मोहम्मद ने कहा कि वह 26 नवंबर को व्यवसाय से संबंधित मामलों में कानूनी सहायता लेने के लिए चट्टोग्राम कोर्ट बिल्डिंग में एक वकील के कक्ष में गया था। लौटते समय उसके साथ मारपीट की गई और छह हजार रुपये छीन लिए गए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर