Tuesday, October 22, 2024
Homeसमाचार LIVEप्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच कल होगी द्विपक्षीय

प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति के बीच कल होगी द्विपक्षीय

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुधवार को द्विपक्षीय वार्ता होगी।

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने रूसी शहर कज़ान में पत्रकार वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत का एजेंडा और समय तय हो गए हैं।

गलवान घाटी की घटना और सीमा पर तनाव के चलते दोनों देशों के बीच 2020 से रिश्तो में खटास चल रही थी।

इससे पहले विदेश सचिव ने जानकारी दी थी कि भारत और चीन के बीच लद्दाख के नजदीक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त को लेकर सहमति बनी है। इससे क्षेत्र में दोनों ओर से अग्रिम मोर्चे पर तैनाती खत्म होगी।

इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों नेता ब्रिक्स सम्मेलन के इतर मुलाकात कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर