Tuesday, October 22, 2024
Homeसमाचार LIVEबीएसएनएल ने बदला अपना लोगो और स्लोगन, लॉन्च की सात नई सर्विस

बीएसएनएल ने बदला अपना लोगो और स्लोगन, लॉन्च की सात नई सर्विस

नई दिल्ली (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपना नया लोगो और स्‍लोगन लॉन्च किया है। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने मंगलवार को बीएसएनएल मुख्यालय, नई दिल्ली में नए लोगो का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि बीएसएनएल का नया लोगो विकास, पहुंच और विश्‍वास का प्रतीक है।

बीएसएनएल के नए लोगो के अनावरण और सात नई सेवाओं के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में संचार मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह भारत को सुरक्षित, किफायती और विश्वसनीय तरीके से जोड़ने” के हमारे अटूट मिशन को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा 4जी नेटवर्क की शुरुआत के बाद से ग्राहकों की संख्‍या पिछले छह म‍हीनों में 75 लाख से बढ़कर एक करोड 80 लाख हो गई है।

सिंधिया ने कहा कि भारत विश्‍व के उन छह देशों में शामिल हो गया है, जिन्‍होंने अपना 4-जी नेटवर्क विकसित किया है और जल्‍द ही इसे 5-जी नेटवर्क में बदला जाएगा। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने बीएसएनएल के जिन 7 नई सेवाओं का शुभारंभ आज किया है, उनमें स्पैम-मुक्त नेटवर्क, राष्ट्रीय वाई-फाई रोमिंग, इंट्रानेट फाइबर टीवी, एनी टाइम सिम कियोस्क, डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवा, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा राहत तथा खदानों में पहला निजी 5-जी नेटवर्क शामिल हैं।

बीएसएनएल के लोगो के लॉन्चिंग के अवसर पर ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के साथ संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर दूरसंचार सचिव, बीएसएनएल सीएमडी और बीएसएनएल डीओटी, सीडीओटी, आईटीआई और टीसीआईएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थि‍त रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर