Tuesday, December 17, 2024
Homeसमाचार LIVEकनाडा की वित्तमंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का इस्तीफा, प्रधानमंत्री जस्टिन...

कनाडा की वित्तमंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का इस्तीफा, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी किया पद छोड़ने का आह्वान

ओटावा (हि.स.)। कनाडा की वित्तमंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भी पद छोड़ने का आह्वान किया। फ्रीलैंड ने यह कदम अपना मंत्रालय बदलने से आहत होकर उठाया। फ्रीलैंड को सोमवार को 2024 की आर्थिक गिरावट को लेकर बयान देना था। एक्स पर साझा किए गए एक पत्र में फ्रीलैंड ने खुलासा किया कि जस्टिन ट्रूडो ने उनका विभाग बदल कर दूसरा कैबिनेट पद देने की पेशकश की। इसके बाद उन्होंने दोनों पदों से इस्तीफा देने का फैसला लिया।

कनाडा के न्यूज पोर्टल ‘द ग्लोब एंड मेल’ के अनुसार, क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व की आलोचना की। इससे पहले ट्रूडो के मित्र सार्वजनिक सुरक्षामंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने सोमवार को रिड्यू हॉल में जल्दबाजी में बुलाए गए एक समारोह में नए वित्तमंत्री के रूप में शपथ ली। फ्रीलैंड को कनाडा की पहली महिला संघीय वित्तमंत्री होने का गौरव प्राप्त है।

क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने ट्रूडो को लिखे पत्र में कहा, “चिंतन करने पर मैंने निष्कर्ष निकाला है कि मेरे लिए कैबिनेट से इस्तीफा देना ही एकमात्र ईमानदार और व्यवहार्य रास्ता है।” फ्रीलैंड ने पत्र में लिखा, “सरकार में सेवा करना, कनाडा और कनाडाई लोगों के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। हमने साथ मिलकर बहुत कुछ हासिल किया है। शुक्रवार को आपने मुझसे कहा कि आप नहीं चाहते कि मैं अब आपकी वित्तमंत्री रहूं और मुझे कैबिनेट में दूसरा पद देने की पेशकश की।”

फ्रीलैंड ने कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से आप और मैं कनाडा के लिए कुछ फैसलों पर असहमत हुए।” पत्र में उन्होंने कहा, “आज कनाडा एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है। अमेरिका में आने वाला प्रशासन (ट्रंप प्रशासन) आक्रामक आर्थिक राष्ट्रवाद की नीति अपना रहा है। इस नीति के तहत कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी जा रही है। हमें उस खतरे को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है। इसका मतलब है कि आज हमें अपने राजकोषीय घाटे को कम रखना होगा, ताकि आने वाले टैरिफ युद्ध के लिए हमारे पास जरूरी धन मौजूद हो।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर