Wednesday, October 16, 2024
Homeसमाचार LIVEकेंद्रीय कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ा, राज्य सरकार भी जल्द करेगी...

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ा, राज्य सरकार भी जल्द करेगी घोषणा

मोदी सरकार ने पांच दिवसीय दीपोत्सव के पहले देश के लाखों कर्मचारियों को खुशियों की सौगात दी। केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत का इजाफा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने आज बुधवार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाए जाने की स्वीकृति दे दी है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ते ही राज्य सरकार भी अपेन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि किए जाने के आदेश जारी करती है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य सरकारें भी दीवाली से पहले अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा कर सकती है।

केंद्रीय कैबिनेट ने 3 प्रतिशत डीए बढ़ाने के साथ ही कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर दिए जाने का भी घोषणा की है। ज्ञात रहे कि केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (DA) बढ़ाती है। इस साल यानी 2024 में भी जनवरी में डीए 4 प्रतिशत बढ़ाया गया था, जबकि जुलाई का डीए बढ़ाने का फैसला आज हुई बैठक में लिया गया। यही कारण है कि महंगाई भत्‍ते में हुई 3 प्रतिशत की इस बढ़ोतरी को जुलाई से ही लागू माना जाएगा। इस लिहाज से कर्मचारियों को जुलाई, अगस्‍त और सितंबर महीने का एरियर भी जोड़कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर