Thursday, November 14, 2024
Homeसमाचार LIVEDelhi AQI: इस सीज़न में पहली बार दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर'...

Delhi AQI: इस सीज़न में पहली बार दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, एक्यूआई 467 दर्ज

नई दिल्ली (हि.स.)। इस सीज़न में पहली बार दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुँच गई है। बुधवार की शाम को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 467 तक पहुंच गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बुधवार को कहा कि इस सीजन में पहली बार दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में जहां पूसा क्षेत्र में एक्यूआई 430 दर्ज किया गया वहीं शाम करीब 7.00 बजे पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम और आनंद विहार इलाके में यह क्रमशः 466 और 467 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। शाम ढलने के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक सुबह और शाम को कोहरा छाने की संभावना है। शाम को मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक सुबह में घना कोहरा छाने की संभावना है। इसमें दिल्ली भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि पिछले बारह दिनों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक्यूआई 300 के पार ही रहा है, जिसको देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप एक ओर दो की पाबंदियां लगा रखी हैं।

अब एक्यूआई के 400 के पार जाने के बाद ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां भी जल्दी लगाई जा सकती हैं। आयोग ने दिल्ली और हरियाणा सरकार को पहले ही चेतावनी दे दी है कि अगर हवा के गुणवत्ता में सुधार नहीं होता तो आयोग सख्त कदम उठा सकता है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर