Wednesday, February 19, 2025
Homeसमाचार LIVEअमेरिका में भूकंप से हिली धरती, दक्षिणी कैलिफोर्निया के लाखों लोग प्रभावित

अमेरिका में भूकंप से हिली धरती, दक्षिणी कैलिफोर्निया के लाखों लोग प्रभावित

लॉस एंजिल्स (हि.स.)। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में सोमवार दोपहर लगे भूकंप के झटकों से लाखों लोग प्रभावित हुए। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 तीव्रता आंकी गई। इस दौरान कहीं से भी कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप दोपहर 12:20 बजे आया। यह लॉस एंजिल्स शहर से लगभग पांच मील उत्तर-पूर्व में पासाडेना के ठीक बाहर केंद्रित था। भूकंप विज्ञानी सुसान हफ ने कहा, ” भूकंप के समय वह पासाडेना में कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में थे। “यह स्पष्ट रूप से चौंकाने वाला झटका था।”

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, इसके दो बाद 2.1 तीव्रता का झटका आया। यह झटका बेकर्सफील्ड, सैन डिएगो और जोशुआ ट्री नेशनल पार्क में 100 मील से अधिक दूर तक महसूस किया गया। इस भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर लॉस एंजिल्स के एक छोटे से इलाके एल सेरेनो में था।

Related Articles

Latest News