Wednesday, February 19, 2025
Homeसमाचार LIVEनामीबिया को एक हजार टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात को मंजूरी

नामीबिया को एक हजार टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात को मंजूरी

नई दिल्‍ली (हि.स.)। केंद्र सरकार ने सोमवार को नामीबिया को एक हजार टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी है। राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से नामीबिया को यह चावल निर्यात की जाएगी।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक एनसीईएल के माध्यम से नामीबिया को एक हजार टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी जाती है। भारत ने इससे पहले नेपाल, कैमरून, कोट डी आइवर, गिनी, मलेशिया, फिलिपीन और सेशेल्स जैसे देशों को इस तरह के निर्यात की अनुमति दी है।

सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई, 2023 से गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन विशेष अनुरोध पर कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्यात की अनुमति दी जाती है। गौरतलब है कि अप्रैल-मई में भारत ने गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात 12.27 करोड़ डॉलर का किया था, जबकि पूरे वित्‍त वर्ष 2023-24 में 85 करोड़ 25.3 लाख डॉलर का निर्यात हुआ था।

Related Articles

Latest News