Friday, December 27, 2024
Homeसमाचार LIVEविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सिडनी में बिजनेस लीडर्स से...

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सिडनी में बिजनेस लीडर्स से की मुलाकात

सिडनी (हि.स.)। भारतीय विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने आज आस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रमुख कंपनियों के सीईओ और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इससे पहले एनएसडब्ल्यू संसद में प्रवासी सदस्यों और सांसदों से भेंट की। उन्होंने उद्योग जगत की हस्तियों से मुलाकात के दौरान एक-दूसरे के विकास में सहयोग के लिए महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की।

विदेशमंत्री जयशंकर ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”सिडनी में सीईओ और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात दिन की एक अच्छी शुरुआत है। भारत में डिजिटल, बुनियादी ढांचे, विनिर्माण और कौशल में चल रहे परिवर्तनों को रेखांकित किया गया।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ”आज सिडनी में एनएसडब्ल्यू संसद में प्रवासी सदस्यों, सांसदों और भारत के दोस्तों से मिलकर खुशी हुई।

भारतीय समुदाय को ऊर्जावान बनाने में उनके सक्रिय योगदान के लिए धन्यवाद दिया।”

संबंधित समाचार

ताजा खबर