Monday, November 25, 2024
Homeसमाचार LIVEसरकार ने आईआरएस राहुल नवीन को ईडी का डायरेक्‍टर किया नियुक्‍त

सरकार ने आईआरएस राहुल नवीन को ईडी का डायरेक्‍टर किया नियुक्‍त

नई दिल्‍ली (हि.स.)। केंद्र सरकार ने राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पूर्णकालिक डायरेक्टर नियुक्त किया है। वे संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे। नवीन 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल दो साल का होगा।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय में विशेष निदेशक आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को ईडी निदेशक के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। नवीन की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष के लिए अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी। वे संजय मिश्रा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल आज समाप्त हो गया। इससे पहले उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई थी।

उल्‍लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। ईडी निदेशक इसके प्रमुख होते हैं। देश में ईडी के पांच क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नै, चंडीगढ़, कोलकाता तथा नई दिल्‍ली हैं, जिनके विशेष निदेशक प्रमुख होते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर