कठुआ (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट जिला के पैंगोली क्षेत्र में सात संदिग्ध देखे जाने के बाद जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। पंजाब से लगती सीमा लखनपुर, बसौहली, नगरी सहित अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा चौकस कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती सीमांत क्षेत्रों में बढ़ाई गई है। इन संदिग्धों की सूचना के आधार पर यूटी प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
प्रशासन ने आर्मी स्कूल जंगलोट, आर्मी स्कूल सांबा, केंद्रीय विद्यालय सांबा और कठुआ, आर्मी स्कूल रत्नुचक, आर्मी स्कूल कालूचक समेत जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। सेना और केंद्रीय विद्यालय स्कूलों को बंद करने का यह निर्णय अस्थायी है और स्थिति सामान्य होते ही स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे। फिलहाल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर संभव कदम उठा रही है।
गौरतलब हो कि जम्मू संभाग में पिछले एक महीने से आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं, जिसके चलते आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध देखे जाने की खबरें सामने आई थी। इसके बाद कठुआ के बदनोता में आतंकी हमला भी हुआ, जिसमें सेना के पांच जवान बलिदान हो गए थे। पड़ोसी राज्य पंजाब के जिला पठानकोट में सात संदिग्ध देखे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में जम्मू संभाग में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे स्कूलों को बंद कर दिया गया है।