ऐतिहासिक नगरी महेश्वर में लोकमाता अहिल्याबाई के 300वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आज शुक्रवार 24 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन के साथ हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि विशेष परिस्थितियों में मंत्री ट्रांसफर कर सकेंगे, विधिवत ट्रांसफर पॉलिसी बाद में आएंगी।
2 लाख अस्थाई कृषि पंपधारकों को 3 से 7.5 हॉर्स पावर के कृषि पंप के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत राशि देना होगा, बाकी राशि सरकार देगी, जिससे किसानों को एक तरह से बिजली नि:शुल्क मिल जायेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 17 धार्मिक स्थलों में 1 नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद एवं 6 ग्राम पंचायत में पूर्ण शराब बंदी की जाएगी, इन स्थलों की शराब दुकान हमेशा के लिए बंद कर दी जाएगी।
जिन धार्मिक स्थलों में पूर्ण शराब बंदी की जाएगी, उनमें नगर निगम उज्जैन, दतिया, पन्ना, मंडला, मुल्ताई, मंदसौर, मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, चित्रकूट, अमरकंटक, सलकनपुर, बरमान कला, बरमान खुर्द, लिंगा , कुंडलपुर, बांदकपुर शामिल हैं।
वहीं नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में शराब दुकानों के लिए जो प्रतिबंध लागू हैं, वो पहले की तरह लागू रहेंगे।