Thursday, December 26, 2024
Homeसमाचार LIVEभारतीय रेलवे श्राद्धपक्ष में गया के लिए जबलपुर और भोपाल से चलाएगा...

भारतीय रेलवे श्राद्धपक्ष में गया के लिए जबलपुर और भोपाल से चलाएगा स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा श्राद्धपक्ष के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल में यात्रियों की सुविधा हेतु रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति एवं जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों की 14 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01667 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.09.2024, 21.09.2024, 26.09.2024 एवं 01.10.2024 को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी। (4 सेवाएं)

गाड़ी संख्या 01668 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.09.2024, 24.09.2024 एवं 29.09.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। (3 सेवाएं)

ठहराव

विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड। 

जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01701 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.09.2024, 23.09.2024 एवं 28.09.2024 को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी। (3 सेवाएं)

गाड़ी संख्या 01702 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.09.2024, 22.09.2024, 27.09.2024 एवं 02.10.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी। (4 सेवाएं)

ठहराव

सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड। 

रेलयात्री 1 सितम्बर 2024 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर