Friday, December 27, 2024
Homeसमाचार LIVEइजराइली सुरक्षा बलों ने हिजबुल्लाह के 12 कमांड सेंटरों पर किया हमला

इजराइली सुरक्षा बलों ने हिजबुल्लाह के 12 कमांड सेंटरों पर किया हमला

दहीह (हि.स.)। इजराइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने लेबनान के दहीह में हिजबुल्लाह के 12 कमांड सेंटरों पर हमला किया है। इजराइल ने ताजा हमले में हिजबुल्लाह की खुफिया इकाई, तट से समुद्र तक मार करने वाली मिसाइल इकाई और यूनिट 4400 द्वारा उपयोग की जाने वाली साइटों को निशाना बनाया है।

आईडीएफ के एक्स हैंडल में यह जानकारी दी गई। आईडीएफ ने कहा है कि इन कमांड सेंटरों पर ईरान से सीरिया के माध्यम से लाए गए हथियारों का जखीरा मौजूद था। इन सेंटरों में इजराइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती थी। उल्लेखनीय है कि दहीह, लेबनान के बाबदा जिले में बेरूत के दक्षिण का शिया मुस्लिम उपनगर है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर