Friday, December 27, 2024
Homeसमाचार LIVEमीटर लगाने के लिए रिश्वत मांगने वाला विद्युत विभाग का जबलपुर निवासी...

मीटर लगाने के लिए रिश्वत मांगने वाला विद्युत विभाग का जबलपुर निवासी अभियंता महाराष्ट्र के विक्रमगढ़ में गिरफ्तार

मुंबई ( हि. स.)। ठाणे से सटे हुए पालघर जिले के विक्रमगढ़ स्थित महाराष्ट्र विद्युत महावितरण विभाग में कार्यरत और मध्यप्रदेश के जबलपुर के गुप्तेश्वर के मूल निवासी 49 वर्षीय संदीप रामसिंह जवाहर को पालघर भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के दस्ते द्वारा 22 जुलाई की शाम शिकायतकर्ता से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो ने विक्रमगढ़ पुलिस स्टेशन में रिश्वत लेने के मामले में शिकायत भी दर्ज कराई है। ठाणे के एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आज तड़के दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता ने बिजली के दो नए मीटर घर में लगाने के लिए पालघर जिले के विक्रमगढ़ स्थित महाराष्ट्र महावितरण विभाग में कार्यरत सहायक इंजीनियर संदीप जवाहर को आवेदन दिया था, इसके बाद अभियंता संदीप ने शिकायतकर्ता से आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता ने कल 22 जुलाई को सुबह दस बजे पालघर में एसीबी ब्यूरो से अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद सक्रिय हुए पालघर ब्यूरो द्वारा आरोपी सहायक अभियंता संदीप को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। कल 22 जुलाई 2024 की शाम 7 बजकर 24 मिनिट पर शिकायतकर्ता जब विक्रमगढ़ में जव्हार रोड पर पंचायत समिति कार्यालय के समीप पंच साक्षीदार के समक्ष विक्रमगढ़ महावितरण वितरण विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता संदीप जवाहर को आठ हजार रुपए दे रहे थे, ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा आरोपी सहायक अभियंता संदीप को रंगे हाथ पकड़ते हुए हिरासत में ले लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर