Friday, December 27, 2024
Homeसमाचार LIVEजम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादी मार गिराए

बारामुला (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर के सागीपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देरशाम विशेष सूचना पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने सोपोर के सागीपोरा इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू की। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई। कुछ देर बाद आतंकियों ने गोलीबारी बंद कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर अभियान रोक दिया गया।

आज सुबह दोबारा अभियान शुरू किया गया। आतंकियों ने एक बार फिर से गोलीबारी की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर