Thursday, December 26, 2024
Homeसमाचार LIVEवायनाड जा रहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कार हादसे में...

वायनाड जा रहीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कार हादसे में जख्मी

तिरुवनन्तपुरम (हि.स.)। केरल के वायनाड जा रही हैं राज्य की स्वास्थ्यमंत्री वीना जॉर्ज की गाड़ी मलप्पुरम जिले के मंजेरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्हें मामूली चोट आई है। उन्हें तत्काल मंजेरी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

केरल के स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस का कहना है कि वीना जॉर्ज राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने वायनाड रही थीं। तिरुवनन्तपुर से मलप्पुरम जिले की दूरी करीब 368 किलोमीटर है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर