Friday, December 27, 2024
Homeसमाचार LIVEमन की बात: युवा दिवस पर यंग लीडर डायलॉग, युवाओं को राजनीति...

मन की बात: युवा दिवस पर यंग लीडर डायलॉग, युवाओं को राजनीति से जोड़ने की पहल का हिस्सा

नई दिल्ली (हि.स.)। अगले वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग आयोजित किया जाएगा। यह डायलॉग युवाओं को राजनीति से जोड़ने के पहल का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 116वें एपिसोड में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लाल किले की प्राचीर से उन्होंने ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया था, जिनके परिवार का कोई व्यक्ति और पूरे परिवार का राजनितिक पृष्ठ भूमि से नहीं है, ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे। ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’ भी ऐसा ही एक प्रयास है।

उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश ‘युवा दिवस’ मनाया जाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है। इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है और इस पहल का नाम है ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग’।

संबंधित समाचार

ताजा खबर