Wednesday, October 30, 2024
Homeसमाचार LIVEमथुरा रेल हादसा: आज कई ट्रेनें निरस्त, अनेक रेलगाड़ियों का रूट बदला

मथुरा रेल हादसा: आज कई ट्रेनें निरस्त, अनेक रेलगाड़ियों का रूट बदला

मथुरा (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार 18 सितंबर को रात आगरा-दिल्ली रेल ट्रैक पर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी वृंदावन रोड स्टेशन से 800 मीटर आगे बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के 25 डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। इसकी वजह से ट्रैक पर कोयला फैल गया। इस हादसे से दिल्ली-आगरा मार्ग के तीन ट्रैक बाधित हो गए।

रेलवे ने कहा है कि बुधवार रात आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच पलवल की दिशा में जा रही कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इसकी वजह से रूट की चार में से तीन लाइन बाधित हो गई हैं। हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। ट्रैक बाधित होने की वजह से कई ट्रेनों को आंशिक और कुछ को पूर्ण रूप से निरस्त किया गया है।

यह ट्रेनें आज नहीं चलेंगी

12059 (कोटा -हजरत निजामुद्दीन ), 12060 (हजरत निजामुद्दीन -कोटा), 20452 (नई दिल्ली-सोगरिया), 20451 (सोगरिया-नई दिल्ली), 12050 (हजरत निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी), 12049 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हजरत निजामुद्दीन), 12002 (नई दिल्ली-रानी कमलापति), 12001 (रानी कमलापति -नई दिल्ली), 20171 (रानी कमलापति -हजरत निजामुद्दीन), 20172 (हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति), 22470 (हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो), 22469 (खजुराहो -हजरत निजामुद्दीन), 11807 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी), 11808 (आगरा छावनी -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी)। यह सभी 19 सितंबर को निरस्त रहेंगी।

इनको आंशिक रूप से निरस्त किया गया

04123 (प्रयागराज-हजरत निजामुद्दीन) प्रारम्भिक स्टेशन से 18 सितंबर को आगरा छावनी तक जाएगी और गाड़ी संख्या 04124 (हजरत निजामुद्दीन-प्रयागराज) 19 सितंबर को आगरा छावनी से चलेगी। 12189 (जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 18 सितंबर को आगरा छावनी तक जाएगी और गाड़ी संख्या 2190 (हजरत निजामुद्दीन -जबलपुर) प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19 सितंबर को आगरा छावनी से चलेगी।

इनका मार्ग बदला गया

18238 अमृतसर-बिलासपुर वाया-मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा छावनी, 12402 देहरादून-कोटा वाया-गाजियाबाद-नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा, 12148 हजरत निजामुद्दीन-कोल्हापुर वाया-हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 12652 हजरत निजामुद्दीन-मदुरई वाया हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12264 हजरत निजामुद्दीन-पुणे वाया- नई दिल्ली-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा, 12618 हजरत निजामुद्दीन -एर्णाकुलम वाया हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12650 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर वाया हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखपटनम वाया हजरत निजामुद्दीन-मितावली-आगरा छावनी, 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 19326 अमृतसर -इंदौर वाया मेरठ सिटी-खुर्जा-मितावली-आगरा छावनी, 11078 जम्मूतवी-पुणे वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मितावली-आगरा छावनी, 14624 फिरोजपुर-सियोनि वाया गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 18478 योगनगरी ऋषिकेश -पूरी वाया हजरत निजामुद्दीन -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 12716 अमृतसर -नांदेड़ वाया नई दिल्ली -गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 20946 हजरत निजामुद्दीन – एकता नगर वाया हजरत निजामुद्दीन -रेवाड़ी -अलवर -मथुरा, 12410 हजरत निजममुद्दीन -रायगढ़ वाया हजरत निजामुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी, 12780 हजरत निजामुद्दीन-मड़गांव वाया हजरत निजामुद्दीन -मितावली -आगरा छावनी, 12550 जम्मू तवी -दुर्ग वाया- गाजियाबाद -मितावली -आगरा छावनी, 11450 श्री माता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर वाया नई दिल्ली -मितावली-आगरा छावनी, 12171 (लोकमान्य तिलक – हरिद्वार ) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.09.24 को परिवर्तन मार्ग वाया खंडवा-इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल- शाहजहांपुर-बरेली-रामपुर–मुरादाबाद-लश्कर हरिद्वार के रास्ते चलेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर