Monday, January 6, 2025
Homeसमाचार LIVEचार दिवसीय दौरे पर 11 दिसंबर को भारत आएंगे नेपाली सेना प्रमुख...

चार दिवसीय दौरे पर 11 दिसंबर को भारत आएंगे नेपाली सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल

काठमांडू (हि.स.)। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के निमंत्रण पर नेपाली सेना के प्रधान सेनापति जनरल अशोक राज सिग्देल 11 दिसंबर को चार दिवसीय भारत यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा के दौरान जनरल सिग्देल को भारतीय सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया जाएगा, जो दोनों देशों के बीच एक पुरानी परंपरा है।

नेपाल के रक्षा मंत्रालय ने प्रधान सेनापति जनरल सिग्देल के भारत भ्रमण के निमंत्रण को औपचारिक स्वीकृति के लिए कैबिनेट में भेज दिया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के चीन भ्रमण से लौटने के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक से इस यात्रा को औपचारिक स्वीकृति दी जाएगी। नेपाली सेना मुख्यालय में सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि जनरल सिग्देल के दिल्ली भ्रमण को लेकर भारतीय सेना को जानकारी दे दी गई है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रधान सेनापति को 12 दिसंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारतीय थल सेनाध्यक्ष के जनरल रैंक की मानद पदवी प्रदान की जाएगी।

हाल ही में 20 नवंबर को जनरल द्विवेदी ने नेपाल का दौरा किया था। इस दौरान राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें राष्ट्रपति कार्यालय में एक समारोह में नेपाल सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया। जनरल द्विवेदी ने अपने भ्रमण के दौरान प्रमुख रक्षा ठिकानों का भी दौरा किया। साथ ही राष्ट्रपति पौडेल, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से शिष्टाचार मुलाकात के अलावा जनरल सिग्देल से द्विपक्षीय सैन्य संबंधों पर बैठक की। भारतीय सेना प्रमुख ने नेपाल भ्रमण के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर और मुक्तिनाथ मंदिर का भी दर्शन कर विधिवत पूजा की थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर