Monday, January 6, 2025
Homeसमाचार LIVEनेपाल ने चीन की बीआरआई परियोजना पर जताई सशर्त सहमति

नेपाल ने चीन की बीआरआई परियोजना पर जताई सशर्त सहमति

काठमांडू (हि.स.)। नेपाल ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनिसिएटिव (बीआरआई) के कार्यान्वयन को लेकर सशर्त सहमति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रेस नोट में यह जानकारी दी गई।

नेपाल की विदेशमंत्री डॉ. आरजू राणा देउवा ने शुक्रवार शाम चीन दौरे के दौरान चेंगदू में अपने समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक की है। इस बैठक में बीआरआई का मुद्दा भी उठा। नेपाल ने बीआरआई के कार्यान्वयन को लेकर सशर्त सहमति दे दी।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के अनुसार, बीआरआई के कार्यान्वयन के लिए ‘ऋण की जगह अनुदान’ की शर्त रखी है। साथ ही करीब एक दर्जन परियोजना को बीआरआई के अंतर्गत रखकर अनुदान देने का आग्रह किया गया है। विदेश मंत्रालय के कार्यवाहक सचिव अमृत राई ने बताया कि यदि चीन नेपाल की इन शर्तों पर अपनी सहमति जताता है तो प्रधानमंत्री ओली के बीजिंग भ्रमण के समय इस पर हस्ताक्षर होने की प्रबल संभावना है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर