Tuesday, November 26, 2024
Homeसमाचार LIVEत्यौहार में रिजर्वेशन की नो टेंशन: रक्षाबंधन पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

त्यौहार में रिजर्वेशन की नो टेंशन: रक्षाबंधन पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा-रानी कमलापति- रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचेस रहेंगे।

यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। रेलयात्री 9 अगस्त 2024 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।  

गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार 17 अगस्त 2024 को रीवा स्टेशन से 12:30 बजे प्रस्थान कर, 13:20 बजे सतना, 13:50 बजे मैहर, 14:50 बजे कटनी मुड़वारा, 16:10 बजे दमोह, 17:15 बजे सागर, 18:45 बजे बीना,19:50 बजे विदिशा और रात्रि 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शनिवार 18 अगस्त 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से रात्रि 22:15 बजे प्रस्थान कर, 23:08 बजे विदिशा, अगले दिन मध्य रात्रि 00:20 बजे बीना, 01:30 बजे सागर, 02:40 बजे दमोह, 04:10 कटनी मुड़वारा, 05:35 बजे मैहर, 06:15 बजे सतना और सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04411/04412 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर-हजरत निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को त्योहारों में भीड़ से राहत मिल सके। इस स्पेशल गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे। 

गाड़ी संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन से 14 अगस्त 2024 को रात 23:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 13:00 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04411 इंदौर से 15 अगस्त 2024 को दोपहर 15:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04:40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी।

गाड़ी का ठहराव

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, शामगढ़, नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर रूकेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर