Wednesday, October 30, 2024
Homeसमाचार LIVEरेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन हुई बेपटरी, लोको...

रेलवे ट्रैक पर गिरे पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन हुई बेपटरी, लोको पायलट हुआ घायल

रायपुर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन भानुप्रतापपुर पहुंचने से पहले मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से टकरा गई। आज शुक्रवार सुबह हुई इस घटना में ट्रेन चालक (लोको पायलट) को चोट आई है और ट्रेन पटरी से उतर गई है। रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रेन को वापस पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू में जुटी हुई है।

रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन का खाली रैक दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर जा रही थी, जोकि सुबह करीब 6 बजे बालोद होते हुए रायपुर जाने वाली थी। लेकिन ट्रेन भानुप्रतापपुर पहुंचने से पहले मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से टकरा गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते बरगद का पेड़ रेलवे ट्रैक की तरफ गिर गया था। इससे आज भानुप्रतापपुर से दुर्ग-रायपुर की जाने वाली ट्रेन रद्द हो गई है। वहीं घटना से ट्रेन का सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे आम लोगों को आज काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर