Monday, November 25, 2024
Homeसमाचार LIVEविद्युत वितरण कंपनी ने चेक से बिजली बिल का भुगतान स्वीकार करना...

विद्युत वितरण कंपनी ने चेक से बिजली बिल का भुगतान स्वीकार करना किया बंद

जगदलपुर (हि.स.)। विद्युत वितरण कम्पनी ने अब चेक के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान स्वीकार करना बंद कर दिया है। अब उपभोक्ता ऑनलाइन या फिर काऊंटर में नगद भुगतान जमा कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ की विद्युत कम्पनी का कहना है कि अब उपभोक्ताओं के लिए कई तरह की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवायी गयी है, इसलिए चेक से स्वीकार नहीं किया जा रहा है। हालांकि अब अधिकतर उपभोक्ता मोर बिजली एप के माध्यम से ही बिल का भुगतान कर रहे हैं, जिससे उन्हें सुविधा मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, इसके बाद कम्पनी को बिजली बिल वसूली करने की समस्या से निजात मिलेगी। वर्तमान में भी कम्पनी ने कई तरह की ऑनलाइन सुविधा उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवायी है फिर भी उपभोक्ता बिल काऊंटर पर ही नगद जमा करते हैं। कई उपभोक्ता चेक के माध्यम से बिल का भुगतान करते थे, लेकिन अब कम्पनी ने चेक से बिल लेना बंद कर दिया है। अब बिजली बिल का भुगतान चेक के माध्यम से अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, क्योंकि कई बार चेक बाऊंस होने से कई तरह की दिक्कतें आती है। उन्होंने बताया कि अब बिल का ऑनलाइन करने कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे उपभोक्ता आसानी से बिल का भुगतान कर सकते हैं।

कार्यपालन अभियंता शहर प्रदीप अग्रवाणी ने बताया कि उपभोक्ता नगद या फिर ऑनलाइन माध्यम से ही बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। वर्तमान में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरु हो चुका है, सबसे पहले ब‍िजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी और उसके पश्चात शासकीय दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं, उसके पश्चात आम उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान प्रासंगिक हाे जायेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर