नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) को बुधवार को 8 साल पूरे हो गए। इस योजना के तहत अबतक चार करोड़ आवास बनाए जा चुके हैं। इनमें से 75 प्रतिशत यानि तीन करोड़ आवास महिलाओं के नाम पर हैं। इसके तहत आने वाले समय में 5.36 लाख करोड़ रुपये की लागत से तीन करोड़ घर बनाने की योजना है।
बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि पीएमएवाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘सभी के लिए आवास’ के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के उद्देश्य से एक दूरदर्शी पहल है। यह ऐतिहासिक योजना एक गेम-चेंजर रही है, जो महिलाओं को गृहस्वामी के रूप में सशक्त बनाती है, हाशिए पर रहने वाले समुदायों का उत्थान करती है और भारत के सबसे दूरदराज के कोनों में भी घर लाती है।
उन्होंने कहा कि पीएमएवाई के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की समावेशी विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने न केवल जरूरतमंद लोगों के लिए समर्थन सुनिश्चित किया है बल्कि आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और अनगिनत आजीविका बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएमएवाई के तहत 4 करोड़ घर बनाए गए। इसमें तीन करोड़ घर महिलाओं के नाम पर है। भविष्य में 5.36 लाख करोड़ रुपये की लागत से तीन करोड़ घर बनाने की योजना है। लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए केन्द्र सरकार ने जल जीवन मिशन, सूर्या घर, उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन, पीएम सूर्या जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही है।