Saturday, December 28, 2024
Homeसमाचार LIVEशुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, लड़खड़ाई सेंसेक्स और निफ्टी की...

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, लड़खड़ाई सेंसेक्स और निफ्टी की चाल

नई दिल्ली (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव की स्थिति नजर आ रही है। आज के कारोबार की सपाट स्तर पर मिली-जुली शुरुआत हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी भी आई। लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण शेयर बाजार की चाल में गिरावट आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत और निफ्टी 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया के शेयर 5.65 प्रतिशत से लेकर 2.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलटी माइंडट्री, एचडीएफसी लाइफ और श्रीराम फाइनेंस के शेयर 2.05 प्रतिशत से लेकर 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,239 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,404 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 835 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 6.56 अंक की मामूली गिरावट के साथ 81,349.28 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक उछल कर 81,520.94 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 37 अंक की बढ़त के साथ 81,392.84 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 3.30 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 24,839.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद ये सूचकांक 50 अंक से अधिक उछल कर 24,887.45 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 16 अंक की बढ़त के साथ 24,852.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 23.12 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 81,355.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 1.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 24,836.10 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर