Wednesday, February 19, 2025
Homeसमाचार LIVEआरबीआई ने अपने आंकड़ों के मानकीकरण पर विशेषज्ञ समिति गठित की

आरबीआई ने अपने आंकड़ों के मानकीकरण पर विशेषज्ञ समिति गठित की

मुंबई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। रिजर्व बैंक ने नियमित रूप से जारी होने वाले अपने आंकड़ों को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने के लिए इस समिति का गठन किया है। इस 10 सदस्यों वाली समिति की अध्‍यक्षता केंद्रीय बैंक के डिप्‍टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा करेंगे।

आरबीआई ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। इस समिति में 10 सदस्य होंगे। इस समिति का उद्देश्य नियमित रूप से प्रसारित किए जाने वाले आंकड़ों को वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने के साथ सुधार की गुंजाइश पर मार्गदर्शन प्रदान करना है।

रिजर्व बैंक ने आंकड़ों के मानकीकरण पर गठित इस विशेषज्ञ समिति को नवंबर, 2024 के अंत तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। माइकल देवव्रत पात्रा की अध्यक्षता वाली यह समिति अन्य नियमित आंकड़ों की गुणवत्ता का भी अध्ययन करेगी। इस समिति के अन्य सदस्यों में आर. बी. बर्मन (पूर्व चेयरमैन, राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग), सोनाली देसाई (राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली और मैरीलैंड विश्वविद्यालय, यूएसए), पार्थ रे (निदेशक, राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान, पुणे) और विमल रॉय (पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग शामिल हैं।

Related Articles

Latest News